कालिंदी कुंज में चाकूबाजी की घटना का वीडियो नई दिल्ली: दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में एक युवक को झगड़े का बीच-बचाव करना महंगा पड़ गया. बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय आनंद के रूप में हुई है. वह पढ़ाई कर रहा है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम दिल्ली के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी इलाके में रिशु तिवारी नाम के नाबालिग को तीन बदमाश पीट रहे थे. तभी बीच-बचाव करने के लिए आनंद गया तो आरोपियों ने आनंद पर भी हमला कर दिया, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल आनंद की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं रिशु को भी चोट आई है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाश मारपीट और चाकूबाजी कर रहे हैं.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र के खड्डा कॉलोनी इलाके में दो लोगों को चाकू मारने के संबंध में सूचना मिली थी. घायलों की पहचान दसवीं के छात्र 16 वर्षीय रिशु तिवारी और 19 वर्षीय छात्र आनंद माथुर के रूप में हुई है. तीन आरोपी अनस उर्फ बल्ली, शकिब और एक नाबालिग मिलकर रिशु की पिटाई कर रहे थे तो बीच-बचाव करने के लिए आनंद गया था तो उस पर भी आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया.
डीसीपी ने बताया है कि आरोपी अनस और शकीब को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया हैं कि रिशु से शकिब का जनवरी में गुल्ली डंडा को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी का बदला लेने के लिए सोमवार शाम आरोपियों ने रिशु पर हमला किया था. तभी रिशु को बचाने के लिए आनंद पहुंचा था तो आरोपियों ने आनंद पर भी हमला कर दिया था. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :संगम विहार में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी में एक घायल, जांच में जुटी पुलिस