नई दिल्ली:दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी.मीणा ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस को एक पीसीआर कॉल पर सूचना मिली कि डीटीसी बस में मोबाइल चोरी हो गया है. पुलिस टीम कालिंदी कॉलोनी महारानी बाग के पास पहुंची, जहां एक डीटीसी बस में शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कालकाजी डिपो से अपने घर जाने के लिए एक डीटीसी बस मार्ग संख्या -534 में सवार हुआ था.
बस में मोबाइल चोरी करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, मोबाइल बरामद - दिल्ली की डीटीसी बस में मोबाइल चोरी
दक्षिण पूर्व जिला के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को पहचान रोहित, आसिफ और लक्ष्मण के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
जब बस मोदी फ्लाई ओवर के पास पहुंची, तो किसी ने उनकी जेब से उसका मोबाइल फोन वन प्लस -7 चुरा लिया. शिकायतकर्ता ने बस में मौजूद तीन लड़कों पर संदेह जताया. वे आसिफ, रोहित और लक्ष्मण के रूप में संचालित और पहचाने गए थे. एक लड़के की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ.उसकी पहचान आसिफ के रूप में हुई.
ये भी पढ़ें:-'तांडव' विवाद : सरकार ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को भेजा समन
पूछताछ पर आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके सहयोगी रोहित ने शिकायतकर्ता की जेब से मोबाइल फोन चुरा लिया और उसे अपने सहयोगी लक्ष्मण को दे दिया. उसके बाद लक्ष्मण ने उसे पास कर दिया. सभी आरोपियों ने बताया कि उनकी आजीविका का कोई काम नहीं है. वो जल्द पैसा कमाने के लिए बसों में चोरी करते थे. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.