नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक ऑफ इंडिया को 5.50 करोड़ का चूना लगाने के आरोप में सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पश्चिम विहार स्थित एक प्रॉपर्टी का फर्जी दस्तावेज बनवा कर उसे बैंक के पास गिरवी रख कर 4.50 करोड़ का क्रेडिट लिमिट और एक करोड़ का लोन लिया था. उसे वह पहले एक महिला को बेच चुका था.
संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा के मुताबिक सुरेश कुमार, नंद नगरी का रहने वाला है. 16 मार्च 2012 में मियावाली नगर थाने में बैंक ऑफ इंडिया की झंडेवालान शाखा द्वारा आरोपी के खिलाफ 5.50 करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था.