नई दिल्ली: 11 साल के बच्चे की किडनैपिंग मामले को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार शाम जब अपहृत बच्चे की बहन उसको घूमा रही थी उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार आरोपी बच्चे को लेकर फरार हो गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना के बाद पुलिस की कई टीम बच्चे को बरामद करने में लगी थी. इसी बीच गुरुवार को आरोपी की पत्नी बच्चे को लेकर थाने पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान नवीन मिश्रा के रूप में हुई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को 11 माह के बच्चे के किडनैपिंग के संबंध में सूचना मिली थी. बच्चे की मां ब्यूटी पार्लर चलाती है. वह बुधवार शाम को अपनी बेटी और बेटे के साथ अपनी ब्यूटी पार्लर के दुकान में थी. तभी 11 माह का उसका बेटा रोने लगा तो अपनी बेटी से उसको बाहर घूमने के लिए बोली. जब बेटी बच्चे को बाहर लेकर गई तो इस दौरान बेटे को एक बाइक सवार लेकर फरार हो गया.