दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 6 लोगों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने आईपीएल मैच में कई राज्यों के लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 9 मोबाइल व 1 लाख 20 हजार रुपये कैश बरामद किया है.

Delhi Police arrested 6 people betting online
ऑनलाइन सट्टा

By

Published : Oct 7, 2020, 4:07 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में बैठ कर आईपीएल के मैच में कई राज्यों के लोगों को ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 6 लोगों को दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस ने सोमवार रात को गिरफ्तार किया है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने गौरव, हेमंत दलाल, साहिल लुथरा, संजय राठी, मोहित डागर और सोनू राठी के पास से एक लैपटॉप, 9 मोबाइल व 1 लाख 20 हजार रुपये कैश बरामद किया है.

ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 6 लोग गिरफ्तार

आरोपियों को राजपुर खुर्द गांव स्थित एक प्रॉपर्टी डिलर के ऑफिस से पकड़ा गया. जहां आरोपी दिल्ली व बेंगलुरु के बीच चल रहे मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि सोमवार को आईपीएल में दिल्ली-बेंगलुरु का मैच था. स्पेशल स्टाफ टीम के एसआई संजय सिंह के पास सूचना थी कि राजपुर खुर्द गांव में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं. सूचना को पुख्ता करने के बाद इंस्पेक्टर गिरीश की टीम ने सभी जरूरी कार्रवाई पूरी कर राजपुर खुर्द गांव स्थित एक प्रॉपर्टी डिलर के ऑफिस पर छापा मारा.

पुलिस टीम को 6 लोग लैपटॉप के जरिए सट्टा लगाते हुए मिले. पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी आरोपियों को को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास मौजूद सारा सामान जब्त कर लिया गया. आरोपियों में पांच लोग दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रॉपर्टी डिलर का काम करते हैं, जबकि एक आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर है.

लेन-देन से लेकर बैटिंग तक ऑनलाइन था खेल

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपने लैपटॉप पर करीब 150 से ज्यादा लोगों की एंट्री की हुई थी, जो उस समय ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे. एडिशनल डीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी अलग-अलग लोगों के फोन पर पैसे लगा रहे थे और लैपटाप पर एंट्री कर रहे थे. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोगों से फोन पर ही बात किया करते थे और लेन-देन का सारा काम ऑनलाइन ही किया जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details