नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके में स्थित मीठापुर पुराना पुलिया को पुनर्निर्माण को लेकर बंद किया गया है. इसका असर जाम के रूप में यहां के आसपास की सड़कों पर देखा जा रहा है. जाम की सबसे गंभीर स्थिति सुबह और शाम में देखी जा रही है. ऐसे में अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार यहां पर ट्रैफ़िक समस्या को सामान्य करने को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं.
मीठापुर पुराना पुलिया के बंद होने के बाद लग रहे जाम के असर को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है. जाम की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो, इसको लेकर ट्रैफिक कर्मी पुल की एक ही लेन से दोनों तरफ के यातायात को पास करवा रहे हैं. साथ ही भारी वाहनों को आने से रोका जा रहा है. इस पूरी व्यवस्था की निगरानी लगातार टीआई कुलदीप सिंह द्वारा की जा रही है.
आगरा कैनाल नहर स्थित यह पुलिया बदरपुर क्षेत्र के मीठापुर, जैतपुर, हरि नगर वार्ड के लाखों आबादी के साथ फरीदाबाद की भी बड़ी आबादी को दिल्ली के प्रमुख सड़क मथुरा रोड से जोड़ती है. इस पुलिया के बंद होने का असर आगरा कैनाल नहर वाली सड़क के साथ ही मोलरबंद, जैतपुर, मीठापुर इलाके की सड़कों पर देखा जा रहा है.