नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण दिल्ली की एक मुख्य सड़क बीते 2 दिनों से बाधित है. बता दें दिल्ली में बुधवार से शुरू हुई बारिश 2 दिनों तक रुक-रुक कर चली. इस वजह से कई जगह जलभराव देखने को मिला है.
बदरपुर और पुल प्रहलादपुर के बीच दोनों तरफ ट्रैफिक बाधित इस कड़ी में पुल प्रहलादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे भी बुधवार शाम से जल भरा हुआ है. जो 48 घंटे बाद भी (शुक्रवार शाम) तक मौजूद है. जिसकी वजह से बीते 2 दिनों से बदरपुर और पुल प्रह्लादपुर के बीच दोनों तरफ (आने जाने वाला) ट्रैफिक बाधित है.
ये भी पढे़ंःनिजी इस्तेमाल के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आयात पर IGST लगाना असंवैधानिक: HC
पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जलभराव के कारण 2 दिनों से राजधानी दिल्ली की मुख्य सड़क बाधित है. दरअसल, अंडरपास के नीचे पानी भरने के कारण पुल प्रह्लादपुर से बदरपुर के बीच की ट्रैफिक (आने जाने ) दोनों तरफ से बंद है. वहीं यहां के पानी निकासी की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे बड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं.
बता दें पुल प्रह्लादपुर के तरफ से जाने वाले लोग रेलवे अंडरपास को पाकर बदरपुर और फिर फरीदाबाद के तरफ जाते हैं. लेकिन जलभराव के कारण बंद हुई इस सड़क की वजह से कई किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है. इसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग परेशान हो रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन की वजह से लोगों की संख्या सड़कों पर कम है. लेकिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग आवाजाही कर रहे हैं. उनको इस जलभराव की वजह से समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला
बता दें पुल प्रह्लादपुर रेलवे अंडरपास के नीचे जब भी बारिश होती है तो जलभराव देखा जाता है. वहीं एक बार फिर जब दिल्ली में बारिश हुई है तो पानी भरा हुआ है. लेकिन सरकारी उदासीनता की वजह से जलभराव के 2 दिन बीत जाने के बाद भी यहां से पानी को निकालने का कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिस वजह से राजधानी दिल्ली की मुख्य सड़क बदरपुर महरौली सड़क पुल प्रहलादपुरऔर बदरपुर के बीच बंद है. इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं.
ये भी पढे़ंःगाजियाबाद: टोकन के माध्यम से एक बार में 10 लोगों को नि:शुल्क राशन वितरण की शुरुआत