प्रशांत सिंह, अध्यक्ष, करणी सेना, दिल्ली प्रदेश नई दिल्ली:बिहार के छपरा में हुए मॉब लिंचिंग के दौरान युवक की हत्या को लेकर दिल्ली में करणी सेना ने विरोध जताया है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है. दरअसल छपरा में मॉब लिंचिंग के दौरान हुए तीन युवकों की पिटाई में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसको लेकर में तनाव है और पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
करणी सेना के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने रविवार को बताया कि बिहार के छपरा जिले के मांझी विधानसभा के मुबारकपुर गांव में मुखिया पति और उसके गुर्गों के द्वारा तीन राजपूत युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा गया. इसकी वजह से एक की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से ही करणी सेना की टीम पीड़ित परिवार के संपर्क में है. हर तरीके से मदद की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जो आरोपी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. आरोपी मुखिया का पति है जो क्षेत्र का दबंग बताया जा रहा है, साथ ही प्रशांत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के मुखिया और विधायक एक ही जाति के हैं और इसी के दबाव में वहां पुलिस सही से काम नहीं कर पा रही है. हमारी मांग है बिहार सरकार से, नीतीश कुमार से, तेजस्वी यादव से, जेडीयू और आरजेडी के राजपूत नेताओं से कि इस मामले में उचित दवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार को हिंसा के तरफ ले जाया जा रहा है जो ठीक नहीं है.
बता दें कि बिहार के छपरा में हुए इस घटना के बाद गांव में तनाव है. आगजनी की भी घटना सामने आई है, जिसके बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स गांव में कैंप कर रही है. वहीं इस घटना में पुलिस के द्वारा एक युवक की मौत की पुष्टि की गई है.
ये भी पढ़ें: नोए़डाः रेप पीड़िता ने वीडियो जारी कर जांच अधिकारी पर लगाया दबाव बनाने का आरोप