नई दिल्ली:जामिया नगर इलाके के अंतर्गत जाकिर नगर में सोमवार देर रात चार मंजिला मकान में भीषण आग लगने से जहां 6 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 11 लोग अभी भी होली फैमिली अस्पताल में एडमिट हैं.
मृतक के परिजनों को 5, घायलों को 2 लाख देगी केजरीवाल सरकार घायलों की हालत काफी चिंताजनक बताई जा रही है. डॉक्टरों का कहना है कि हालत पर लगातार सुधार पाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अभी भी सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
सरकार देगी मुआवजा
इस पूरी घटना को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान होली फैमिली अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख के मुआवजे की घोषणा की है.
विधायक अमानतुल्लाह खान का कहना है कि जिस तरीके से यह मामला सामने आया है बेहद ही चौंकाने वाला है और इस चीज को लेकर हम बेहद दुख प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि घायलों के उपचार के लिए भी दिल्ली सरकार पूरी तरह से मदद करेगी.
लापरवाही पर होगी जांच
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी कि लापरवाही किस जगह पर हुई है. अगर कोई भी लापरवाही पाई जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले को लेकर सरकार का कहना है कि हम पीड़ित परिजनों के साथ खड़े हुए हैं.