नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में रह रहे दो अपराधी गोविंदा और पुरुषोत्तम उपाध्याय कई मामलों में वांछित थे और साकेत कोर्ट द्वारा इन्हें अपराधी घोषित किया है. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे.
दिल्ली पुलिस स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस
कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच दिल्ली में अपराधियों की धड़पकड़ जारी है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
अपराधी गिरफ्तार
स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी राजधानी दिल्ली में ही रह रहे हैं, जिसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एक आरोपी यूपी के आगरा का रहने वाला है और दूसरा राजधानी दिल्ली का ही रहने वाला है.