दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर की युवती की हत्या के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने मथुरा पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली के बदरपुर इलाके की रहने वाली युवती की हत्या के बाद उसके शव को मथुरा में फेंके जाने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा पुलिस को नोटिस जारी किया है.

By

Published : Nov 21, 2022, 7:14 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:स्वाति मालीवाल ने 18 नवंबर को मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रॉली बैग के अंदर महिला की लाश मिलने की मीडिया रिपोर्टों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए और इस मामले में मथुरा पुलिस को नोटिस जारी किया है. बताया गया है कि महिला के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के कई निशान थे. महिला की पहचान दिल्ली के बदरपुर इलाके की रहने वाली 21 वर्षीय युवती के रूप में हुई है.

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ प्राथमिकी की प्रति मांगी है. आयोग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी है. इसके अलावा, आयोग ने लड़की की गुमशुदगी की किसी भी शिकायत और पुलिस की तरफ से अब तक की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है. मथुरा पुलिस से अब तक की गई कार्यवाही रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें:Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस ने आफताब के पॉलिग्राफ टेस्ट के लिए कोर्ट से मांगी अनुमति

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, “वर्तमात सन्दर्भ में हम लगातार रुप से महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ती क्रूरता देख रहे हैं. ऑनर किलिंग के एक मामले में दिल्ली की एक 21 वर्षीय लड़की की उसके ही पिता ने कथित तौर पर हत्या कर दी है. उसका शव एक सूटकेस में क्षत-विक्षत तरीके से मिला है. यह बेहद डरावना है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जरूरत है. चूंकि लड़की दिल्ली की रहने वाली थी, इसलिए मैंने इस मामले में मथुरा पुलिस को नोटिस जारी किया है. हम उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details