नई दिल्ली:स्वाति मालीवाल ने 18 नवंबर को मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक ट्रॉली बैग के अंदर महिला की लाश मिलने की मीडिया रिपोर्टों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए और इस मामले में मथुरा पुलिस को नोटिस जारी किया है. बताया गया है कि महिला के सिर, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के कई निशान थे. महिला की पहचान दिल्ली के बदरपुर इलाके की रहने वाली 21 वर्षीय युवती के रूप में हुई है.
डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मथुरा पुलिस को नोटिस जारी कर मामले में गिरफ्तार आरोपियों के विवरण के साथ प्राथमिकी की प्रति मांगी है. आयोग ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी भी मांगी है. इसके अलावा, आयोग ने लड़की की गुमशुदगी की किसी भी शिकायत और पुलिस की तरफ से अब तक की गई कार्रवाई का विवरण मांगा है. मथुरा पुलिस से अब तक की गई कार्यवाही रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है.