नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के त्यागराग स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हैदराबाद में रेप के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद देश के लोगों में खुशी है.
एनकाउंटर के बाद देश के लोगों में खुशी:अरविंद केजरीवाल - hyderabad police
हैदराबाद रेप आरोपियों के एनकाउंटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा कि एनकाउंटर के बाद देश के लोगों में खुशी का माहौल है.
'एनकाउंटर के बाद लोगों में खुशी'
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरीके से आज के दौर में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध रेप करके मारने की घटनाएं सामने आ रही है, इस वजह से पूरे देश भर में गुस्सा है. इसी दौरान हैदराबाद में हुए रेप कांड के बाद एनकाउंटर के बाद लोगों में खुशी है.
'नहीं मिली निर्भया के दोषियों को सजा'
साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं के बाद पूरे जस्टिस सिस्टम पर लोगों का भरोसा कम हुआ है. वहीं दिल्ली के निर्भया के दोषियों की सजा अब तक नहीं होने पर उन्होंने कहा कि जब यह मैटर दिल्ली सरकार के पास आया था तो हमने इसको जल्दी भेज दिया था लेकिन अभी तक इस पर दोषियों को सजा नहीं हुई है.