नई दिल्ली:बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता अब आपस में ही मारपीट कर रहे हैं. ताजा मामला नई दिल्ली लोकसभा सीट के सफदरजंग एनक्लेव में देखा गया, जहां पर स्थानीय निगम पार्षद राधिका फोगाट के समर्थक और मालवीय नगर से बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके शैलेंद्र सिंह मोंटी की पत्नी रेनू सिंह के बीच विवाद हो गया. इसमें राधिका फोगाट के समर्थक बीजेपी कार्यकर्ता आकाश कौशिक घायल हुए हैं.
आपस में भिड़े दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता स्थानीय RWA की एक मीटिंग नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी के साथ होने वाली थी, जिसमें सांसद मीनाक्षी लेखी ने स्थानीय निगम पार्षद राधिका फोगाट को फोन करके बुलाया था. मीटिंग खत्म होने के बाद शैलेंद्र सिंह की पत्नी रेनू सिंह भी मौजूद थीं. किसी बात को लेकर रेनू सिंह और राधिका फोगाट के बीच विवाद हुआ, वहीं राधिका फोगाट के समर्थक बीजेपी कार्यकर्ता आकाश कौशिक और रेनू सिंह के बीच भी कहासुनी हो गई.
आकाश कौशिक का रेनू सिंह पर आरोप
आकाश कौशिक ने आरोप लगाया है कि रेनू सिंह ने अभद्रता करते हुए बात की. साथ ही उन्होंने रेनू पर मारपीट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी के समर्थकों ने डंडे से उनकी पिटाई कर दी, जिससे उनका हाथ टूट गया. हालांकि पूरे मामले की शिकायत निगम पार्षद राधिका फोगाट ने सफदरगंज एनक्लेव थाने में की है और दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि आदेश गुप्ता कल मेरे क्षेत्र में आए थे, ऐसा क्या सिखा दिया अपने पार्षद और पूर्व पार्षद को कि दोनों के बीच जानलेवा हमला हो गया. आदेश गुप्ता इसको देखना भूलिएगा मत! शैलेंद्र सिंह मोंटी वही शख्स है, जिसको भाजपा ने मेरे खिलाफ टिकट दी थी. जबकि पूरा क्षेत्र जानता था कि यह व्यक्ति लैंड माफिया है. किसी भी पद पर ना होने के बावजूद यह लोगों को धमकाता है, वसूली करता है और उल्टा पुलिस की धमकी देता है.