नई दिल्ली: दिल्ली के तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के इंदिरा कल्याण विहार में बीजेपी ने सभा का आयोजन किया. इसमें केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के साथ दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी शामिल हुए. इस दौरान भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक-एक करके बीते 9 सालों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की लोगों से अपील की. दिल्ली के मुख्यमंत्री के कथनी और करनी के बारे में लोगों को बताया.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर बताया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सत्ता में आने के लिए चुनाव से पूर्व दिल्ली की जनता से कहते थे कि गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा, सुरक्षा नहीं लूंगा, हम कट्टर ईमानदार हैं, जो भी काम करूंगा जनता से पूछ कर करूंगा. ऐसे तमाम तरह के वायदे कर जनता का भरोसा जीता. प्रदेश की जनता भरोसा जताकर केजरीवाल को पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली की गद्दी पर बैठाया.
केजरीवाल की करतूत जनता के सामने आई:बीजेपी नेता ने कहा कि सत्ता हासिल करने के बाद केजरीवाल एक करोड़ 43 लाख 35 हजार रुपए गाड़ियां खरीदने पर खर्च करते हैं. 45 करोड़ रुपए ऐशो-आराम के लिए अपने बंगले पर खर्च करते हैं. दो-दो राज्यों की वीआईपी सुरक्षा लेते हैं. ईमानदारी के नाम पर उनके दो मंत्री हवाला और शराब घोटालों के चलते जेल में बंद हैं. जनता से पूछ कर कार्य करने वाले गली-गली ठेके खोलने पर जनता से भी राय नहीं लेते हैं. एक-एक कर उनकी सारी करतूत जनता के सामने आ चुकी है.