नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को निलंबित करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि स्वाति मालिवाल, उनके साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में जांच को प्रभावित कर सकती हैं. इसलिए उपराज्यपाल उन्हें दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से निलंबित करें.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा था कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई जब वह एक ड्रिल पर थीं. पत्र में कहा गया है कि स्वाति मालिवाल के ट्वीट के बाद से प्रारंभिक क्षण से ही घटना विश्वसनीय नहीं लग रही थी पर कल शाम जब यह सामने आया कि छेड़छाड़ का अभियुक्त तो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, तब से इस मामले की गंभीर जांच की मांग उठ रही है. क्योंकि प्रथम दृष्ट्या यह महिलाओं के लिए असुरक्षित बता कर दिल्ली को बदनाम करने की साजिश है.