दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वाति मालिवाल को निलंबित करें उपराज्यपाल: प्रवीण शंकर कपूर - दिल्ली महिला आयोग

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालिवाल के साथ छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि स्वाति मालिवाल को महिला आयोग अध्यक्ष पद से निलंबित किया जाए.

स्वाति मालिवाल को निलंबित करें उपराज्यपाल
स्वाति मालिवाल को निलंबित करें उपराज्यपाल

By

Published : Jan 22, 2023, 2:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को निलंबित करने की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि स्वाति मालिवाल, उनके साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में जांच को प्रभावित कर सकती हैं. इसलिए उपराज्यपाल उन्हें दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद से निलंबित करें.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने कहा था कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई जब वह एक ड्रिल पर थीं. पत्र में कहा गया है कि स्वाति मालिवाल के ट्वीट के बाद से प्रारंभिक क्षण से ही घटना विश्वसनीय नहीं लग रही थी पर कल शाम जब यह सामने आया कि छेड़छाड़ का अभियुक्त तो आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, तब से इस मामले की गंभीर जांच की मांग उठ रही है. क्योंकि प्रथम दृष्ट्या यह महिलाओं के लिए असुरक्षित बता कर दिल्ली को बदनाम करने की साजिश है.

यह भी पढ़ें-Maliwal Dragged by car: स्वाति मालीवाल के साथ ड्राइवर ने की छेड़छाड़, कार से 15 मीटर तक घसीटा

भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि अभियुक्त हरीश चंद्र, जिसपर मालिवाल ने छेडछाड़ का आरोप लगाया है, वह असल में आप विधायक प्रकाश जारवाल का निकटस्थ है. हरिश चंद्र का भाई प्रेम शंकर, गत निगम चुनाव मे वार्ड 163 से आप पार्षद प्रत्याशी नीरज यादव का भाई भूषा यादव, कई पुलिस मुकदमों मे सहअभियुक्त हैं. इनकी जानकारी तिगड़ी एवं संगम विहार आदि पुलिस थानों में उपलब्ध है. पत्र में भाजपा प्रवक्ता ने मांग की है कि दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर रहते हुए स्वाति मालिवाल इस मामले की जांच को प्रभावित कर सकती हैं और अन्य मामले उठा कर पुलिस पर दबाव बना सकती हैं. अतः पुलिस जांच के चलते उपराज्यपाल, स्वाति मालिवाल को महिला आयोग अध्यक्ष पद से निलंबित करें.

प्रवीण शंकर कपूर का पत्र

यह भी पढ़ें-Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details