नई दिल्ली: दिल्ली में लोगों के बीच बंटने वाले राशन का खराब होने के मुद्दे को लेकर बीजेपी विरोध कर रही है. इस कड़ी में बीजेपी दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूरी (BJP Delhi State Spokesperson Vikram Bidhuri) के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र (Okhla Industrial Area) में स्थित राशन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया.
ये भी पढ़ें-आज BJP नेताओं के घर-दफ्तर के सामने कृषि कानून की प्रतियां जलाएंगे किसान
राशन दफ्तर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
ओखला औद्योगिक क्षेत्र (Okhla Industrial Area) में स्थित राशन दफ्तर के बाहर विक्रम बिधूरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान के खिलाफ नारेबाजी की गई. वहीं इस दौरान विक्रम बिधूरी ने बताया कि दिल्ली में गरीबों के बीच वितरित होने वाला राशन दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से खराब हो रहा है. इसी के विरोध में हम आज प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ओखला स्थित राशन दफ्तर पर शराब की दुकानें खोल दी गई हैं जिससे यहां पर राशन से संबंधित कोई काम नहीं हो पा रहा है. इस राशन दफ्तर पर नसेड़ियों का अड्डा बना हुआ है.
राशन दफ्तर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन ये भी पढ़ें-टिकैत के जन्मदिन पर BKU ने शुरू की मुहिम, भाजपा और संघ नेताओं के गांव में आने पर पूछेंगे 10 सवाल
बीजेपी नेताओं ने घटनाएं की उजागर
बता दें कि राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में स्कूल में रखे अनाज खराब होने की घटनाएं सामने आई है. जिसको बीजेपी नेताओं के द्वारा उजागर किया गया है. वहीं इसको लेकर दिल्ली सरकार लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है.