नई दिल्लीः अनलॉक 1 में सड़क पर वाहनों की तादाद बढ़ गई है. ऐसे मे बदरपुर-जैतपुर रोड पर जाम लगने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग पर अब आए दिन जाम लग रहा है. यातायात पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है.
लोगों ने कहा कि मार्ग पर सुबह और शाम को काफी दिक्कत बढ़ जाती है. कोरोना काल में लग रहे जाम ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. मार्ग पर जगह-जगह किए गए अतिक्रमण से मोरबंद और जैतपुर मोड़ पर रोज जाम लग रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.