दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनलॉक-1 में बढ़ी वाहनों की तादाद, बदरपुर-जैतपुर रोड पर लगा जाम - बदरपुर में जाम

बदरपुर-जैतपुर रोड पर एक बार फिर से जाम की स्थिति शुरू हो गई है. अनलॉक 1 के साथ बढ़ी वाहनों की आवाजाही के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.

am on badarpur jaitpur road during unlock 1
बदरपुर-जैतपुर जाम

By

Published : Jun 11, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्लीः अनलॉक 1 में सड़क पर वाहनों की तादाद बढ़ गई है. ऐसे मे बदरपुर-जैतपुर रोड पर जाम लगने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. वाहन चालकों का कहना है कि इस मार्ग पर अब आए दिन जाम लग रहा है. यातायात पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है.

बदरपुर-जैतपुर रोड पर जाम से लोग परेशान

लोगों ने कहा कि मार्ग पर सुबह और शाम को काफी दिक्कत बढ़ जाती है. कोरोना काल में लग रहे जाम ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है. मार्ग पर जगह-जगह किए गए अतिक्रमण से मोरबंद और जैतपुर मोड़ पर रोज जाम लग रहा है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

'ट्रैफिक पुलिस बनी है अंजान'

जैतपुर निवासी मोहन, विजय, राकेश, परितोष ने बताया कि बदरपुर-जैतपुर मार्ग पर लग रहे जाम से ट्रैफिक पुलिस जानकर भी अंजान बनी है. स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह किए गए अतिक्रमण, अवैध ऑटो स्टैंड से यह जाम लग रही है. विभाग सब जानते हुए भी कुछ नहीं कर रही है, इससे वाहन चालकों को भारी दिक्कत हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details