नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेनो प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है. वह अपनी मांगों को लेकर पिछले 37 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद डॉ महेश शर्मा से मिला. सांसद ने किसानों की सभी समस्याओं को शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया है.
दरअसल, पिछले 37 दिनों से 39 गांव के किसान दिन और रात अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि प्राधिकरण उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. किसानों यह प्रदर्शन 10% आबादी प्लॉट, किसानों की आबादियों लीजबैक, 40 वर्ग मीटर का भूमिहीन किसानों को प्लॉट, रोजगार, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, किसानों को 120 मीटर न्यूनतम प्लॉट और 17.5 प्रतिशत किसानों का कोटा जैसे अन्य मुद्दों को लेकर कर रहे हैं.
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि आज राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, गौतम बुद्ध नगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और अधिकारियों में एसडीएम से लेकर प्राधिकरण के चेयरमैन तक सभी को ज्ञापन देकर वार्ता के लिए अवगत करा दिया है. जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया गया. हालांकि, अभी तक कोई ठोस नतीजे नहीं आए हैं. किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि 2 जून को धरने पर युवाओं को समर्पित कार्यक्रम होगा, जिसमें बेरोजगारी के मुद्दे को युवाओं द्वारा जोर-शोर से उठाया जाएगा.