दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: छात्र आंदोलन के समर्थन में पहुंची दीपिका, आईशी घोष से पूछा हालचाल

जेएनयू शिक्षक संघ और पूर्व छात्रों द्वारा जेएनयू में रविवार को हुई घटना के विरोध में एक सभा का आयोजन किया. इस दौरान छात्रों के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पहुंची.

Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण

By

Published : Jan 7, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 11:36 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जेएनयू शिक्षक संघ और पूर्व छात्रों द्वारा रविवार को हुई घटना के विरोध में एक सभा का आयोजन किया गया था.

JNU छात्रों के समर्थन में पहुंची दीपिका

इस दौरान छात्रों के समर्थन में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पहुंची. लेकिन, वह सभा को बिना संबोधित किए हुए निकल गई.

दीपिका पादुकोण

गौर करने वाली बात ये है कि इस दौरान जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार आजादी के नारे लगाते रहे. वहीं दीपिका पादुकोण ने जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से उनका हालचाल भी पूछा. उसके बाद वो वहां से निकल गई.

भीड़ में दीपिका पादुकोण

मौन रहकर दीपिका ने किया समर्थन

बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण करीब दस मिनट तक छात्रों के बीच रही थी लेकिन उन्होंने इस दौरान छात्रों को संबोधित नहीं किया. वह वहां से बिना कुछ बोले ही चली गई.

छात्रों के समर्थन में पहुंची दीपिका

इस दौरान जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार अपने चिर परिचित अंदाज में आजादी के नारे लगाते रहे. बता दें कि यह सभा साबरमती हॉस्टल के टी पॉइंट पर आयोजित की गई थी.

कन्हैया कुमार
Last Updated : Jan 7, 2020, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details