नई दिल्ली:आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के पूरा होने के डेड लाइन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब यह काम 31 जनवरी तक पूरा किया जाएगा. आश्रम से डीएनडी होकर नोएडा जाने आने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जिसका निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा होना था लेकिन यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जिसके बाद इसके डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है.
आश्रम से डीएनडी होकर नोएडा जाने और नोएडा से डीएनडी होकर आश्रम की तरफ आने वाले लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चलाया जा रहा है. लेकिन निर्माण कार्य कई बार अपने डेड लाइन को क्रॉस कर चुका है. पहले इसका निर्माण कार्य कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुआ था. कोरोना महामारी खत्म होने के बाद इस काम ने गति पकड़ी और काम को जोर-जोर से करने के निर्देश दिए गए.
उप मुख्यमंत्री ने यहां का दौरा किया और कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया और फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को 31दिसंबर तक पूरा करने की डेड लाइन तय की गई थी, लेकिन यह काम अभीतक पूरा नहीं हो पाया है. जिसके बाद एक बार फिर इस निर्माण कार्य की डेड लाइन को अगले वर्ष 31 जनवरी तक कर दिया गया है.