दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की डेड लाइन फिर बढ़ी - dead line of dnd extension flyover increased

एक बार फिर आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के पूरा होने के डेड लाइन को बढ़ा दिया गया है. (dead line of dnd extension flyover increased) अब यह काम 31 जनवरी तक पूरा किया जाएगा.

d
d

By

Published : Dec 5, 2022, 8:35 PM IST

नई दिल्ली:आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के पूरा होने के डेड लाइन को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. अब यह काम 31 जनवरी तक पूरा किया जाएगा. आश्रम से डीएनडी होकर नोएडा जाने आने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है, जिसका निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा होना था लेकिन यह कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है, जिसके बाद इसके डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है.

आश्रम से डीएनडी होकर नोएडा जाने और नोएडा से डीएनडी होकर आश्रम की तरफ आने वाले लोगों को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा आश्रम डीएनडी एक्सटेंशन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चलाया जा रहा है. लेकिन निर्माण कार्य कई बार अपने डेड लाइन को क्रॉस कर चुका है. पहले इसका निर्माण कार्य कोरोना महामारी की वजह से प्रभावित हुआ था. कोरोना महामारी खत्म होने के बाद इस काम ने गति पकड़ी और काम को जोर-जोर से करने के निर्देश दिए गए.

उप मुख्यमंत्री ने यहां का दौरा किया और कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया और फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को 31दिसंबर तक पूरा करने की डेड लाइन तय की गई थी, लेकिन यह काम अभीतक पूरा नहीं हो पाया है. जिसके बाद एक बार फिर इस निर्माण कार्य की डेड लाइन को अगले वर्ष 31 जनवरी तक कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :MCD Election: मतदाता सूची में नाम नहीं, नेता और जनता ने चुनाव आयोग से की शिकायत

बता दें, आश्रम डीएनडी के बीच अक्सर जाम लगता है, जिसके कारण लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है. इसी जाम को खत्म करने के लिए इस फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है. जाम से छुटकारा दिलाने के लिए इस परियोजना की शुरुआत दिसंबर 2019 में हुई थी, जिस पर 128 करोड़ लागत आनी है. फ्लाईओवर के निर्माण के बाद दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली आने जाने वाले लाखों लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details