दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में बंद फ्लैट में मिला युवक का शव, अत्यधिक शराब पीने से मौत की आशंका - सोसाइटी में बंद कमरे में युवक का शव

ग्रेटर नोएडा की इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के एक फ्लैट के अंदर युवक का शव मिला है. फ्लैट के अंदर से बदबू आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई और जब दरवाजा तोडा गया तो युवक अंदर मृत मिला. बताया जा रहा है कि युवक की मृत्यु अत्यधिक शराब पीने से हुई है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Feb 4, 2023, 10:55 PM IST

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में बंद कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई. फ्लैट से बदबू आने पर दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अत्यधिक शराब का सेवन करने से मौत की आशंका जताई जा रही है.

सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि थाना बिसरख पर सूचना दी गई कि इरोज सम्पूर्णम सोसायटी के एक फ्लैट के अंदर से बदबू आ रही है. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक व थाना बिसरख पुलिस बल मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि फ्लैट के अंदर से बदबू आ रही थी. पुलिस ने वहां मौजूद लोगों के सहयोग से फ्लैट के ताले को तोड़ा. अंदर एक युवक का शव बरामद हुआ.

मृतक की पहचान प्रांजल पाण्डे (38) के रूप में हुई. दरवाजा तोड़ते समय मौके पर मृतक का भाई सारांश पाण्डे उपस्थित था. मृतक के कमरे में काफी मात्रा में शराब की बोतलें मिलीं. सारांश ने बताया कि उसका भाई शराब का अत्यधिक सेवन करता था, जिससे उसको लीवर में परेशानी थी, जिसका इलाज भी चल रहा था. शव से बद्बू आ रही थी और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव 5-6 दिन से पड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़े:दिल्ली में लाखों की हीरोइन के साथ दो महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक प्रांजल पाण्डे की मृत्यु अत्यधिक शराब सेवन व लीवर की बीमारी से होना प्रतीत होती है. मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जॉच के उपरान्त आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी.

इसे भी पढ़े:दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सुलझाया किडनैपिंग का केस, अपहृत कारोबारी सकुशल बरामद

ये भी पढ़ेंः New VS Old Income Tax Regime : जानें कौन सा टैक्स स्लैब है आपके लिए फायदेमंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details