नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के गोविंदपुरी में स्थित भूमिहीन कैंप पर बुधवार को डीडीए का बुलडोजर चला है. डीडीए ने यह कारवाई भूमिहीन कैंप के झुग्गी वासियों को 'जहां झुग्गी वहां मकान योजना' के तहत फ्लैट देने के बाद की है. दरअसल, गोविंदपुरी में डीडीए के द्वारा झुग्गीवासियों के लिए बहुमंजिला फ्लैट बनाया गया है, जिसमें भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों को भेजा गया. उनको फ्लैट की चाबी सौंपी दी गई है. ऐसे में जिन लोगों को फ्लैट दी गई है उनके झुगियों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
डीडीए का बहुमंजिला फ्लैट: भूमिहीन कैंप से कुछ ही दूरी पर 'जहां झुग्गी वहां मकान' के तहत डीडीए के द्वारा बहुमंजिला फ्लैट बनाया गया है. यहां पर करीब 3000 फ्लैट बनाए गए हैं, जिनमें भूमिहीन कैंप में रहने वाले झुग्गी वासियों को भेजा गया. झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट में शिफ्ट कर दिया गया है. अब नोटिस देने के बाद झुग्गियों को खाली करवाने की कार्रवाई शुरू की गई. मंगलवार को डीडीए की टीम ने पुलिस बल की तैनाती में भूमिहीन कैंप के कई झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई की.
हालांकि यहां पर कई लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि उन्हें फ्लैट नहीं मिला है. बावजूद उसके हमारे झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि वह भूमिहीन कैंप में दुकान चलाते थे. उससे उनकी रोजी-रोटी चलती थी, लेकिन डीडीए के द्वारा दुकानों को तोड़ दिया गया.