नई दिल्ली:दिल्ली में मोबाइल स्नैचिंग की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है हाल ही में ग्रेटर कैलाश में एक महिला पत्रकार से मोबाइल छीनने की कोशिश की गई. जिसके बाद अब इस मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को एक नॉटिस जारी किया है और इस मामले पर जब आप मांगा है
DCW मे दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस दिल्ली पुलिस को भेजा नोटिस
दिल्ली पुलिस को भेजे गए नोटिस में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस से कहा है कि यह बहुत गंभीर मामला है. विशेष तौर पर महिलाओं और लड़कियों के साथ चेन स्नैचिंग और उसके बाद हमले की घटनाएं लगातार दिल्ली में बढ़ रही हैं. इस पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.
दिल्ली पुलिस से मांगी जांच रिपोर्ट
आयोग ने इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी, आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी और घटना से संबंधित सिटी सीसीटीवी फुटेज की कॉपी और मामले में विस्तृत जांच की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है.
28 सितंबर तक मांगा जवाब
आपको बता दें कि 22 सितंबर को एक महिला पत्रकार के साथ शाम के करीब 7 बजे कुछ बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. इस दौरान महिला पत्रकार और ऑटो से नीचे गिर गई.
जिसकी वजह से वो घायल हो गई. पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत दिल्ली महिला आयोग से की जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करते हुए पूरे मामले पर 28 सितंबर तक जवाब मांगा है.