नई दिल्लीः दक्षिणी पूर्वी जिले के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने वीडियो जारी कर लोगों से ईद पर्व घर पर मनाने की अपील की है. वहीं उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों को ईद की मुबारकबाद दी हैं. डीसीपी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि महामारी से हम सभी एकजुट होकर लड़ रहे हैं. आप सभी ने कोविड-19 अनुकूल व्यवहार को अपनाकर काफी हद तक कोरोना की चैन को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है.
डीसीपी ने कहा है कि जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और सामाजिक दूरी का पालन करें. उन्होंने कहा कि रमजान के पाक महीने में आप सभी ने अनुशासन का परिचय दिया है और मैं आगे भी आप सभी से उम्मीद करता हूं कि घर पर रह कर ही ईद मनाएंगे और डिजिटल माध्यम से अपनो को ईद की मुबारकबाद देंगे.