नई दिल्ली:दीपावली के दिन लोगों ने अपने-अपने घरों में अलग-अलग तरीके से दिवाली मनाई, लेकिन दिल्ली पुलिस लगातार आम जनता की सुरक्षा में लगी रही और अराजक तत्वों को भी गिरफ्तार करने का काम किया.
DCP ने पिकेट पर बांटे मिठाई के डिब्बे, पुलिसकर्मियों का बढ़ाया मनोबल - DCP visited South Delhi district on Diwali
एक तरफ दिवाली के दिन लोग अपने-अपने घरों में त्योहार का जश्न मना रहे थे तो वहीं दिल्ली पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद रही.साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटी.
DCPने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया
साउथ दिल्ली के DCP अतुल कुमार ठाकुर ने शनिवार को दीपावली के दिन साउथ दिल्ली जिले का जायजा लिया. उन्होंने हर एक पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई का डिब्बा देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया. साथ ही डीसीपी अंबेडकरनगर रेड लाइट पर पहुंचकर पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को मिठाई बांटी. इस मौके पर एसीपी विजय चंदेल, एसएचओ सीआर पार्क वेद प्रकाश, एसएचओ अंबेडकर नगर मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर संतोष रावत, इंस्पेक्टर विनय मौजूद रहे. आम जनता से अतुल कुमार ठाकुर ने अपील भी किया कि रोशनी के इस पर्व पर पटाखे ना जलाएं बल्कि लोगों लोग एक-दूसरे में प्यार बांटे. उन्होंने इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए 2 गज की दूरी और मास्क भी जरूरी का स्लोगन भी दोहराया.
टीमें पूरी रात पेट्रोलिंग करती रहीं
DCP अतुल कुमार ठाकुर ये भी बताते हैं कि जहां लोग दीपावली के मौके पर अपने घरों में रहे तो वहीं राजधानी दिल्ली पुलिस आम जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर मुस्तैद रही. हर थाने से 3 दिन टीमें बनाई गई, जो पूरी रात पेट्रोलिंग करती रही. वहीं इस दौरान पटाखा जलाने के मामले में 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.