नई दिल्ली/नोएडा: पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह ने शुक्रवार को माननीय जिला न्यायालय, सूरजपुर के परिसर में औचक निरीक्षण किया. (DCP did inspection of District Court in Noida) निरीक्षण के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने डॉग स्क्वॉड की सहायता से न्यायालय परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तु की तलाश करते हुए वहां मौजूद व्यक्तियों से पूछताछ की. इस दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे सभी वाहनों की तलाशी भी ली गई.
डीसीपी ने गेट पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को प्रत्येक अंदर आने वाले व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर की सहायता से तलाशी लेने, सतर्क दृष्टि बनाए रखने व संदिग्ध प्रतित हो रहे किसी भी व्यक्ति से तुरंत पूछताछ करने के निर्देश दिए. इस दौरान डीसीपी ने कोर्ट परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नजर रखने व परिसर में लगातार भ्रमणशील रहने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:पश्चिमी दिल्ली के रणहौला में सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल