स्कार्पियो सवार का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:सूरजपुर कस्बे में दिनदहाड़े बदमाशों ने स्कार्पियो सवार युवक को अपहरण करने का प्रयास किया. बदमाशों द्वारा इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बन गया है. वहीं दिनदहाड़े किसी व्यक्ति का उपहरण करना पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाता है.
दरअसल, पीड़ित सुभाष कश्यप ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के सुथियाना गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह सूरजपुर कस्बे में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं. इनके दो बच्चे केसीएस इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं. घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गाड़ी ट्रक से टकराने हुए देखा जा सकता है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा अनिल कुमार यादव ने बताया कि सुभाष कश्यप स्कॉर्पियो से अपने दो बच्चों को स्कूल से लेकर घर जा रहे थे. तभी ब्रेजा कार से कई युवक आए. उनमें से चार युवक ब्रेजा से उतरकर जबरन स्कॉर्पियो में बैठ गए. एक युवक ब्रेजा को आगे-आगे लेकर चल रहा था. पीछे से जबरन स्कॉर्पियो को ले जाया जा रहा था. लेकिन तभी सामने चल रही ट्रक से स्कॉर्पियो टकरा गई. जिसके बाद गाड़ी में बैठे चारों आरोपी वहां से भाग गए.
डीसीपी ने बताया कि मारपीट के कारण सुभाष को चोट आई है. गोली चलने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. गाड़ी में सवार दोनों बच्चे सुरक्षित हैं. पीड़ित सुभाष ने सुथियाना गांव निवासी रोहित और आकाश सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुरानी रंजिश के चलते हुई घटना:डीसीपी ने बताया कि पीड़ित सुभाष कश्यप सुथियाना गांव के हैं, जो वर्तमान में सूरजपुर कस्बे में अपना मकान बनाकर रह रहे हैं. वहीं, दूसरे पक्ष के आरोपी भी उसी गांव के रहने वाले हैं. दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है, जिसके चलते दो महीने पहले भी आपस में मारपीट हो गई थी. इस संबंध में थाना ईकोटेक 3 में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- ये भी पढ़ें:Delhi Crime: 70 हजार रुपए देकर की शादी, बिना बताए बार-बार मायके जाती थी पत्नी, इसलिए मार डाला
- ये भी पढ़ें:Noida Crime: गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार