दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाभोड़, चार आरोपी गिरफ्तार - अमेरिकी नागरिकों से ठगी

दिल्ली में साइबर सेल की पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश (International call center bust) करते हुए चार लोगों को आरोपियों को गिरफ्तार (four accused arrested) किया है. ये लोग फर्जी कॉल कर लोगों को ठगने का काम करते थे.

cyber cell
cyber cell

By

Published : Oct 9, 2021, 1:24 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले (South East Delhi)के साइबर सेल की पुलिस टीम (Cyber cell police team) ने अमेजन (amazon)के नाम पर अमेरिकी नागरिकों (US citizens) को ठगने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार(four accused arrested)किया है. यह लोग फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों से ठगी करते थे. इनके पास से दस मोबाइल, दो कंप्यूटर, चार लैपटॉप बरादम हुए हैं.

दरअसल दक्षिण पूर्वी जिले के साइबर सेल पुलिस (Cyber cell police team)ने अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ (International call center bust) करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार (four accused arrested)किया है. जिनकी पहचान मुकर्रम हुसैन, अर्जुन सिंह, गगन भाटिया और शादाब अहमद उर्फ शादाब मलिक के रूप में हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और इससे जुड़े लोगों की तलाश के प्रयास कर रही है.

चार आरोपी गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: शॉपिंग साइट के डिलीवरी ब्वॉय ने ठगी कर उड़ाये 50 हजार रुपये

वहीं इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट इशा पांडे (DCP South East Isha Pandey) ने बताया कि शाहीन बाग थाना क्षेत्र से फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद एसीपी उमेश बर्थवाल (ACP Umesh Barthwal) के नेतृत्व में SI सुभाष चंद्रा और SI मनोज भास्कर सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम बनाई गई जो सूचना वाली जगह पर छापेमारी की और चारों आरोपियों को पकड़ा. आरोपी अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर के जरिए विदेशों से बातचीत कर उनके साथ ठगी करते थे. इस मामले में शाहीन बाग थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाभोड़.

ये भी पढ़ें: कमेटी खोलकर ठगे 5 करोड़ रुपये, 5 साल बाद पकड़ा गया

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग वर्चुअल टोल फ्री नंबर के जरिए विदेशी लोगों से संपर्क करते थे, फिर उनके शिकायत का निवारण करने या तकनीकी सहायता प्रदान करने के नाम पर ठगी के वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए और कम समय में पैसा कमाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर शुरू किया और खुद को अमेजन कर्मचारी बन कर भोले-भाले लोगों को जो मुख्य रूप से USA के नागरिक होते हैं उनके साथ धोखेबाजी करते थे.

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस इस कॉल सेंटर में जुड़े और लोगों की भी तलाश करने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details