नई दिल्ली:शुक्रवार को अलविदा नमाज अदा की गई. शाम को चांद दिखता है, तो कल ईद-उल-फितर होगी. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध लाजपत नगर मार्केट में ईद को लेकर रौनक देखी गई. लोग ईद को लेकर खरीदारी करने मार्केट पहुंचे. अपने मन मुताबिक लोगों ने खरीदारी की. हालांकि ईद को लेकर दुकानदारों की राय अगल-अलग नजर आई. कुछ दुकानदारों ने कहा कि ईद के मौके पर लाजपत नगर मार्केट में रौनक है, बिक्री हो रही है. जबकि कुछ दुकानदारों ने कहा कि अन्य सालों की अपेक्षा इस बार ईद पर ग्राहकों की संख्या में कमी आई है.
दुकानदार राजेंद्र कपूर ने बताया कि ईद पर बाजार में ग्राहक आ रहे हैं. खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन अन्य सालों की अपेक्षा मार्केट में ईद पर रस कम है. अन्य साल ईद पर मार्केट में काफी भीड़ रहता था. दुकानदारों को वक्त नहीं मिलता था, लेकिन इस बार उतना भीड़ नहीं है. राजेंद्र कपूर का कहना है कि गर्मी या फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसकी वजह से भी लोग मार्केट में कम आ रहे हैं. वहीं, दुकानदार जयंत खुराना ने बताया कि ईद पर मार्केट में ग्राहक आ रहे हैं. गर्मी की वजह से दिन में ग्राहक कम आते हैं, लेकिन शाम होते-होते ग्राहकों की संख्या खूब देखी जा रही है. आज ईद से पहले भी ग्राहक बड़ी संख्या में मार्केट आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं.