दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र के आखिरी दिन कालकाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ - दिल्ली की ताजा खबरें

नवरात्री के आखिरी दिन दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जुटी. इस दौरान लोगों ने माता का दर्शन पूजन किया. वहीं भीड़ को देखते हुए मंदिर की तरफ से भी सभी इंतजाम किए गए थे.

Crowd of devotees gathered in Kalkaji temple
Crowd of devotees gathered in Kalkaji temple

By

Published : Mar 30, 2023, 4:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में रामनवमी व नवरात्र के आखिरी दिन, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां कालकाजी के दर्शन किए और कामना की. नवरात्रि के आखिरी दिन और रामनवमी को देखते हुए मंदिर में आने वाले लोगों की सुरक्षा सहित तमाम तरह की तैयारियां की गई थी.

इस अवसर पर मंदिर में प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाए गए थे. वहीं श्रद्धालुओं की निकासी के लिए दो द्वार बनाए गए थे. इसके अतिरिक्त वीआईपी एंट्री के अलग से द्वार बनाया गया था. सुरक्षा की बात करें तो यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई थी. वहीं कालकाजी मंदिर समिति के निजी गार्ड और सिविल डिफेंस को भी तैनात किया गया था.

यह भी पढ़ें-Sri Ram Navami 2023 : जानिए श्री रामनवमी का आध्यात्मिक-ज्योतिषीय महत्व और मंत्र जाप के पहलू

बता दें कि नवरात्रि के नवें दिन माता सिद्धिदात्री की पूजा होती, जिसके बाद वरात्र का समापन होता है. इस दौरान श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में जाकर मां भगवती की पूजा-अर्चना करते हैं. इसी तरह गुरुवार को दिल्ली के छतरपुर स्थित मां आद्या कात्यायनी मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर के सेवादार भी भक्तों की मदद करते हुए नजर आए. इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए संतोष जताया और कहा कि मंदिर की तरफ की अच्छाी व्यवस्था की गई थी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

यह भी पढ़ें-Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के आखिरी दिन छतरपुर मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details