दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महाष्टमी के मौके पर पंडालों को देखने के लिए चितरंजन पार्क इलाके में उमड़ा लोगों का हुजूम - Chittaranjan Park area

दिल्ली के चितरंजन पार्क इलाके में महाअष्टमी के मौके पर लोगों का हूजूम उमड़ा. आलम ये रहा कि लोगों को कई घंटे लाइन लगने के लोग पंडाल में पहुंचे.

Crowd gathered in Chittaranjan Park area
Crowd gathered in Chittaranjan Park area

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 10:31 PM IST

लोगों में दिखा उत्साह

नई दिल्ली: राजधानी में चारों तरफ नवरात्रि की धूम देखी जा रही है. इस बीच दिल्ली के मिनी बंगाल के नाम से जाने जाने वाले प्रसिद्ध चितरंजन पार्क इलाके में महाअष्टमी के अवसर पर लोग पहुंचे और यहां बने अलग-अलग पूजा पंडालों में मां दुर्गा का दर्शन किया. इन पंडालों को देखने के लिए रविवार को लाखों की संख्या में लोग पहुंचे.

चितरंजन पार्क इलाके के सबसे बड़े पूजा पंडाल मेला ग्राउंड को देखने के लिए लोगों की लंबी लाइन दिखी, जिसमें घंटों इंतजार करने बाद उन्हें मां दुर्गा का दर्शन मिला. वहीं यहां के अन्य पंडाल भी लोगों से खचाखच भरे नजर आए. इस दौरान यहां आने वाले लोगों को देखते हुए व्यापक तैयारियां के साथ चितरंजन पार्क इलाके में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम देखने को मिले. यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अर्ध सैनिक बलों के जवानों को भी तैनात किया गया है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है.

यहां पहुंची एक महिला ने कहा कि इस बार यहां बहुत सुंदर सजावट की गई है. वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा भी बहुत खूबसूरत है. वहीं एक अन्य महिला ने बताया कि वह करीब 15 सालों से यहां आ रही हैं, क्योंकि यह जगह दुर्गा पूजा पंडालों के लिए बहुत मशहूर है. इतनी भीड़ होने के बावजूद, लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही और वे लाइन में लगकर भी यहां पहुंच रहे हैं. गौरतलब है कि चितरंजन पार्क इलाके के दुर्गा पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमा में बंगाली कला की छवि देखने को मिलती है, क्योंकि इन्हें बंगाली कलाकार ही बनाते हैं. सप्तमी से लेकर विजयदशमी तक करीब 15 से 20 लाख लोग यहां बने पंडालों में दर्शन करने आते हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Ramlila 2023: सालों से रावण का पुतला बना रहे परिवार ने कहा- इस बार चौथ पुतला सनातन विरोधियों का

यह भी पढ़ें-7th Day Of Ramlila In Delhi: लक्ष्मण और मेघनाथ के बीच हुआ युद्ध, संजीवनी बूटी लाने गए हनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details