नई दिल्ली: दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश और बाढ़ की वजह से बर्बाद हुई किसानों की फसल को लेकर बीजेपी मुआवजे की मांग कर रही है. दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि पिछले दिनों आई बाढ़ से राजधानी के बहुत से किसान बर्बाद हो गए हैं. खेतों में 7-8 फुट पानी भरा हुआ है और उनकी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है. बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार से मांग की है कि इन किसानों को एक लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दी जाए.
बिधूड़ी ने कहा कि 9 और 10 जुलाई को आई बारिश और उसके बाद बाढ़ ने दिल्ली में किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है. खासतौर पर नजफगढ़, मटियाला और नरेला विधानसभा क्षेत्रों में हजारों एकड़ खेती की जमीन पूरी तरह पानी में डूब गई है. इन गांवों के किसानों से संपर्क करने के बाद पता चला है कि खेतों में अभी भी 7 से 8 फुट पानी भरा हुआ है.
सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित गांव: जिन गांवों के किसानों को बारिश ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है उनमें रावता, झटिकरा, खामपुर, खड़खड़ी, मलिकपुर, पल्ला, माजरा डबास, जींदपुर, मुखमेलपुर, सिंगोला और सिंघु आदि दर्जनों गांव शामिल है. बिधूड़ी ने कहा कि सरकार की तरफ से इन किसानों से अब तक कोई संपर्क नहीं किया गया है. उनके खेतों से पानी की निकासी का भी कोई प्रबंध नहीं है. किसानों के खेत झील बनकर रह गए हैं. ऐसे में बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार से पीड़ित किसानों को एक लाख रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा देने की मांग की है.