नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 40 वर्षीय अमरनाथ के रूप में हुई है जो दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है.
बदमाश के पास से आठ महंगे फोन बरामद
नई दिल्ली: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 40 वर्षीय अमरनाथ के रूप में हुई है जो दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है.
बदमाश के पास से आठ महंगे फोन बरामद
जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुलिस टीम एसएचओ सतीश राणा के नेतृत्व में बदमाशों पर रेलवे स्टेशन पर नजर रखे हुई थी. इसी कड़ी में एएसआई उपेंद्र और कॉन्स्टेबल विकास ने इस दौरान एक आरोपी अमरनाथ को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 8 महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए. वो पिछले तीन-चार सालों से अपराध की दुनिया में एक्टिव है. वह जहांगीर पुरी के तरफ जाने वाली बसों में वारदात को अंजाम देता था.
ये भी पढे़ं-पुल प्रह्लादपुर पुलिस ने सिलेंडर चोरी के आरोप में चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
चोरी की वारदात को अंजाम देने आया था रेलवे स्टेशन
आरोपी अपनी किस्मत आजमाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आया था लेकिन स्टेशन पर सतर्क पुलिस स्टाफ ने उसको पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उसके पास से बरामद मोबाइल फोन को लिंक करने की कोशिश कर रही है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.