दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जामिया के 10 छात्रों से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, हिंसा में भूमिका को लेकर जांच - जामिया हिंसा

जानकारी के अनुसार बीते 15 दिसंबर को जामिया विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. इसे लेकर दंगे का मामला दर्ज है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एसआईटी द्वारा की जा रही है. बीते 15 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में अभी तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

crime branch interrogated jamia students
जामिया हिंसा

By

Published : Feb 20, 2020, 7:34 PM IST

नई दिल्ली:जामिया हिंसा मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने गुरुवार को जामिया विश्वविद्यालय के 10 छात्रों से पूछताछ की है. यह पूछताछ चाणक्यपुरी स्थित क्राइम ब्रांच के दफ्तर में की गई है. इन 10 छात्रों के बयान दर्ज कर यह जानने की कोशिश की गई है कि घटना वाले दिन उस जगह पर वह क्या कर रहे थे.

छात्रों से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ
जानकारी के अनुसार बीते 15 दिसंबर को जामिया विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी. इसे लेकर दंगे का मामला दर्ज है. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एसआईटी द्वारा की जा रही है. बीते 15 दिसंबर को हुई हिंसा के मामले में अभी तक 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में कई सीसीटीवी फुटेज अब तक सामने आए हैं जिसे लेकर एसआईटी लगातार छानबीन कर रही है. बुधवार को एसआईटी की टीम जामिया विश्वविद्यालय में भी छानबीन करने के लिए पहुंची थी.

सीसीटीवी से सामने आए छात्रों से पूछताछ
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी से उन छात्रों की पहचान की जा रही है जो हिंसा में शामिल थे. इस दौरान उन्हें सीसीटीवी में कुछ छात्रों की तस्वीरें मिली थी जिन्हें नोटिस देकर गुरुवार को पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर बुलाया गया. इनसे यहां पर 2 से 3 घंटे तक पूछताछ की गई है. जामिया में 15 दिसंबर को उनकी मौजूदगी एवं भूमिका को लेकर पूछताछ की गई है.

फिलहाल छात्रों की गिरफ्तारी नहीं
क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी किसी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. पुलिस फिलहाल उनकी भूमिका को लेकर जांच कर रही है. गुरुवार को पूछताछ के बाद सभी छात्रों को छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details