नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव के मतों की मतगणना आज होनी है, जिसको लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 42 स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र फेज 3 में स्थित जीबी पंत पॉलिटेक्निक में दिल्ली के कालकाजी, तुगलकाबाद और संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के वार्डो की मतगणना शुरू हो गईं हैं.
दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 174 श्रीनिवासपुरी, 175 कालकाजी,176 गोविंदपुरी, तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 177, हरकेश नगर, 178 तुगलकाबाद और 179 पुल प्रहलादपुर और संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के 170 तुगलकाबाद विस्तार, 169 संगम विहार बी और 168 संगम विहार सी के मतो की मतगणना जीबी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में हो रहीं है.
अगर 2017 निगम चुनाव की बात करें तो इन 9 वार्डों में भाजपा की बढ़त थी. इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच माना जा रहा है. हालांकि कालकाजी वार्ड पर कांग्रेस भी लड़ाई में देखी जा रही है. बरहाल अब कुछ ही समय में यह साफ हो जाएगा कि इन 9 वार्डों में कौन सी पार्टी विजय होती है.
बता दें, राजधानी दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डों के लिए रविवार को चुनाव हुआ था, जिसके लिए चुनाव आयोग ने दिल्ली में 13638 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. वहीं 250 वार्डों में 1349 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जिनके भाग्य का फैसला बुधवार को होगा.
दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर हो रहे चुनावों के मद्देनजर आज नतीजों का बेहद महत्वपूर्ण दिन है. इस बार छोटे-बड़े राजनीतिक दलों के साथ निर्दलीय उम्मीदवारों को मिला दिया जाए तो कुल 1349 उम्मीदवार एमसीडी के चुनावी दंगल में उतरे हैं.
13638 पोलिंग स्टेशंस पर 56000 ईवीएम पर डाले गए मतों की गिनती के बाद आज इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. जानकारी के मुताबिक सुबह 8 बजे मतों की गिनती की शुरुआत सबसे पहले पोस्टल बैलट वोटों की गिनती के साथ शुरू होगी, जिसके बाद ईवीएम मशीन के वोटों की गिनती शुरू होगी.
जीबी पंत पॉलिटेक्निक मतगणना केंद्र में वोटों की गिनती शुरू ये भी पढ़ें:MCD Result: शुरुआती रुझान में AAP 31 और BJP 17 सीटों पर आगे
8:30 से 8:45 के बीच एमसीडी चुनाव के मद्देनजर पहले रुझान सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है. दोपहर 1 बजे तक एमसीडी चुनाव के मद्देनजर पूरे तरीके से तस्वीर साफ होने के साथ यह भी पता लग जाएगा कि इस बार एमसीडी चुनाव में किसका परचम फहराने जा रहा है. अब तक राजधानी दिल्ली एमसीडी में कुल 11 बार चुनाव हो चुके हैं, जिसमें से 7 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. पिछले तीन बार 2007, 2012 और 2017 से लगातार दिल्ली एमसीडी में बीजेपी की सरकार बनती आ रही है. वहीं इस बार एंटी इनकंबेंसी और अन्य फैक्टर्स के साथ एग्जिट पोल के जो रुझान सामने आ रहे हैं. उसके मुताबिक दिल्ली एमसीडी में इस बार आप की सरकार बनने जा रही है.
धीरपुर मेंभीमतगणना शुरू
धीरपुर के आईटीआई धीरपुर में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है, जहां ईवीएम मशीन तैयार है और अधिकारी भी अंदर पहुंच चुके हैं. काउंटिंग सेंटर पर पुलिस बल भी पर्याप्त मात्रा में तैनात है, जिससे किसी प्रकार का कोई उपद्रव ना किया जाए. काउंटिंग सेंटर के 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों को रोक दिया गया है. जिसके पास चुनाव आयोग का पास है केवल उसी को अंदर आने दिया जा रहा है. किसी भी तरीके के वाहन का अंदर आना मना है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप