नई दिल्ली: पिछले साल 16 फरवरी को मालवीय नगर से निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ने लक्ष्मी नारायण मंदिर केसामने खाली पड़े पार्क का नामकरण लक्ष्मी नारायण वाटिका पार्क के नाम से किया था. वहां पर पार्क का नामकरण तो कर दिया गया लेकिन जो बिजली के खंभे लगाए थे उनसे नंगे तार निकल रहे हैं. इसकी वजह से कभी भी पार्क में बड़ा हादसा हो सकता है.
लक्ष्मी नारायण वाटिका पार्क काफी शोभनीय इस पूरे मामले पर जब आम आदमी पार्टी की तरफ से मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती से ईटीवी भारत ने बातचीत की थी तो उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नाम बदलने की राजनीति करती है भारतीय जनता पार्टी जमीन पर बिल्कुल काम नहीं करती.
वहीं आज सोमनाथ भारती पर हमलावर होते हुए मालवीय नगर से निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ने कहा कि सोमनाथ भारती को खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. उन्होंने खुद हमारे वार्ड के अंदर बिना परमिशन के ट्यूबेल लगाए और दीवारें भी तोड़ दीं. जिसे तोड़े हुए डेढ़ साल हो गए लेकिन उसे अब तक ठीक नहीं किया गया.
बिजली के खंभे का ढक्कन बहुत नीचे होता है और नशेड़ियों द्वारा इसे खोल कर बेच दिया जाता है. हालांकि द्घाटन के वक्त ढक्कन लगा हुआ था. विधायक छोटी-छोटी बातों को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें यह शोभा नहीं देती.
नंदिनी शर्मा, निगम पार्षद, मालवीय नगर
मालवीय नगर से निगम पार्षद नंदिनी शर्मा ने कहा कि सोमनाथ भारती के घर के पास में एक पार्क है. चुनाव जीत गए लेकिन चुनाव जीतने के बाद पाक उन्होंने पार्क को ठीक नहीं करवाया. एमसीडी ने उसका बीड़ा उठाया और उन्होंने विधायक सोमनाथ भारती के घर के पास बने पार्क को ठीक करवाया.
ये भी पढ़ें:-MCD उपचुनाव: AAP विधायक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया जनता को कपड़े बांटने का आरोप
नंदिनी शर्मा का यह भी कहना है कि जिस पार्क का नामकरण किया गया है वहां पर जिराफ खड़े हैं, पेड़ पौधे लगे हुए हैं और पार्क काफी शोभनीय है.