दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली बजट पर रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत, जानें उनकी समस्याएं - रेहड़ी पटरी वालों पर पेट्रोल की मार

दिल्ली सरकार का बजट पेश होने वाला है, जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत कर, उनकी समस्याओं और बजट से उम्मीदों को जाना.

conversation-with-street-vendors-on-delhi-budget
दिल्ली बजट पर रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत

By

Published : Mar 8, 2021, 11:33 PM IST

नई दिल्ली:राज्य सरकार का बजट पेश होने वाला है, जिसको लेकर ईटीवी भारत के टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जा रही है और लोगों से उनके बजट से उम्मीदों के बारे में जान रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और बजट से उनकी उम्मीदों को जाना.

दिल्ली बजट पर रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत
पेट्रोल ने तोड़ी कमर

दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके के गुरु रविदास मार्ग पर रेहड़ी पटरी लगा कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि हमारे सामने कई परेशानियां होती हैं, जहां आजकल डीजल पेट्रोल के रेट बढ़ने से ढुलाई महंगा हुआ है. जिसकी वजह से सामान हमें महंगी पड़ती है और उस महंगाई के वजह से ग्राहक नहीं मिल पा रहे हैं.

जगह उपलब्ध कराने की मांग

इसके अलावा रेहड़ी पटरी वालों का यह भी कहना था कि आए दिन प्रशासन के लोगों के द्वारा हमें परेशान किया जाता है, हमारा चालान किया जाता है, हमारे साथ भ्रष्टाचार होता है इसलिए हम चाहते हैं कि हमें कोई जगह मुहैया कराया जाए, जहां हम लोग आसानी से अपना रेहड़ी पटरी लगा कर अपना जीवन यापन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details