नई दिल्ली:राज्य सरकार का बजट पेश होने वाला है, जिसको लेकर ईटीवी भारत के टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जा रही है और लोगों से उनके बजट से उम्मीदों के बारे में जान रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और बजट से उनकी उम्मीदों को जाना.
दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके के गुरु रविदास मार्ग पर रेहड़ी पटरी लगा कर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. ईटीवी भारत से बात करते हुए लोगों ने बताया कि हमारे सामने कई परेशानियां होती हैं, जहां आजकल डीजल पेट्रोल के रेट बढ़ने से ढुलाई महंगा हुआ है. जिसकी वजह से सामान हमें महंगी पड़ती है और उस महंगाई के वजह से ग्राहक नहीं मिल पा रहे हैं.