दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अबुल फजल में यमुना के जाल को सीमेंटेड करने का विरोध - अबुल फजल दिल्ली

अबुल फजल इलाके में यमुना को कवर करने वाले जाल को सीमेंटेड किया जा रहा है. जिसके विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अबुल फजल ठोकर नंबर 3 पहुंचे.

Controversy over RCC on net being made to cover Yamuna in Abul Fazal
अबुल फजल ठोकर नंबर 3

By

Published : Mar 3, 2021, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: शाहीन बाग इलाके के अबुल फजल ठोकर नंबर 3 के पास यमुना को कवर करने वाले जाल पर हो रहे आरसीसी के कार्य पर विवाद देखने को मिल रहा है. इस कार्य के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे, जिसके कारण काम को रोक दिया गया. वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची.

यमुना को कवर करने के लिए बनाए जा रहे नेट पर विवाद


इस दौरान यहां ओखला के विधायक भी पहुंचे. लोगों का कहना है कि यमुना को कवर करने वाले जाल को सीमेंटेड किया जाएगा, तो उधर से आने वाली हवा नहीं आएगी. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि इसके बाद अपराध भी बढ़ेगा. इसी वजह से हम इसका विरोध कर रहे हैं, यह कार्य नहीं होना चाहिए.


ये भी पढ़ें:-अबुल फजल की सड़क का हुआ बुरा हाल, डिवाइडर ना होने से बढ़ रहे हादसे

अबुल फजल इलाके में यमुना को कवर करने वाले जाल को सीमेंटेड किया जा रहा है. जिसका विरोध स्थानीय लोग कर रहे हैं. इसी कार्य के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अबुल फजल ठोकर नंबर 3 पहुंचे. इसमें ओखला के विधायक भी शामिल थे, जिसके बाद इस कार्य को रोका गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details