दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Nehru Place Skywalk: जल्द पूरा होगा नेहरू प्लेस स्काईवॉक का निर्माण कार्य, मेट्रो से पहुंचना होगा आसान - Beautification of Nehru Place Market

नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से नेहरू प्लेस मार्केट को जोड़ने को लेकर स्काई वॉक का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है और अगले कुछ समय में इसका काम सौ फीसदी पूरा हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 2:33 PM IST

जल्द बनकर तैयार होगा नेहरू प्लेस स्काईवॉक

नई दिल्लीः एशिया के सबसे बड़े मार्केट को सीधे मेट्रो स्टेशन से जोड़ने को लेकर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) प्रयासरत है. दरअसल, नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से नेहरू प्लेस मार्केट को जोड़ने को लेकर स्काई वॉक का निर्माण कराया जा रहा है, जिसका अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है और अगले कुछ समय में इसका काम सौ फीसदी पूरा हो जाएगा. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोग नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन से उतर कर सीधे इस स्काई वॉक के जरिए नेहरू प्लेस मार्केट पहुंच सकेंगे.

इस स्काईवॉक के निर्माण कार्य का समय अपने तय डेडलाइन से काफी देर हो चुका है. दरअसल दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट के सौंदर्यीकरण करने के तहत इस स्काईवॉक का निर्माण कराया जा रहा है. सौंदर्यीकरण का कार्य वर्ष 2019 में शुरू हुआ था, जिसको अगले 18 महीने में पूरा होना था. लेकिन पहले कोविड-19 के वजह से और फिर अन्य कारणों से इसमें देरी होती गई. इसके निर्माण कार्य की वजह से नेहरू प्लेस आने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा.

नेहरू प्लेस मार्केट को अब 50 वर्ष पूरे हो गए हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा इस मार्केट की शुरुआत की गई थी. इसे देश के प्रथम प्रधानमंत्री के नाम पर रखा गया था और तब से लगातार यह मार्केट बढ़ता गया और आज यहां पर प्रतिदिन करोड़ों का व्यापार होता है. इस मार्केट में दिल्ली सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं और खरीदारी करते हैं. मार्केट विशेष रूप से आईटी/लैपटॉप कंप्यूटर के लिए जाना जाता है और इस मार्केट का डीडीए के द्वारा सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है और इसके साथ ही इस मार्केट को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने को लेकर नेहरू प्लेस मार्केट और मेट्रो स्टेशन के बीच स्काईवॉक का निर्माण कराया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः Nehru Place Market: सौंदर्यीकरण का काम 90% पूरा, मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष का DDA पर ये आरोप

बता दें दिल्ली का नेहरू प्लेस मार्केट भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा आईटी मार्केट है. यहां हजारों की संख्या में आईटी की दुकान है और अलग-अलग कई कंपनीयों के ऑफिस भी मौजूद है, जिसमें हजारों लोग काम करते हैं. वहीं यहां खरीदारी करने के लिए प्रतिदिन लाखों की संख्या में ग्राहक आते हैं. मार्केट में लाखों-करोड़ों का व्यापार प्रतिदिन होता है. अब इसी मार्केट को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने को लेकर डीडीए के द्वारा स्काईवॉक बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

ये भी पढे़ंः चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के बंद होने से नेहरू प्लेस के सामने बढ़ सकती है जाम की समस्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details