नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जैतपुर स्थित आगरा नहर पर बने लोहिया पुल से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है. अगले साल से उन्हें इस जर्जर लोहे की पुल से निजात मिल जाएगी. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने इसके बगल में काफी लंबे समय से रुके नए पुल के निर्माण कार्य को फिर से शुरू कर दिया गया है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के पदाधिकारियों का कहना है कि इस पुल के निर्माण कार्य को अगले साल तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद से लोगों की परेशानी कम हो जाएगी.
आगरा नहर पर बने जर्जर लोहिया पुल से अगले साल लोगों को मिलेगी निजात ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी लोगों की परेशानी
लोहिया पुल की जर्जर हालत और उस पर से गुजरने वाले वाहन चालकों की परेशानी को बीते दिनों ईटीवी भारत में प्रमुखता से दिखाया था. यह ईटीवी भारत के खबर का ही असर है कि करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाले रुके पड़े इस पुल के निर्माण कार्य को फिर से शुरू किया गया. कंस्ट्रक्शन कंपनी के पदाधिकारियों का दावा है कि अब इस पुल के निर्माण कार्य में कोई रुकावट नहीं आएगी. इसे अगले साल हर संभव पूरा कर लिया जाएगा.
लोगों का आवागमन होगा सुगम
लोहिया पुल के बगल में बन रहे नए पुल के निर्माण कार्य को पूरा होने के बाद जैतपुर, मीठापुर, मोड बंद, सौरभ विहार, हर्ष विहार, हरि नगर एक्सटेंशन, खड्डा कॉलोनी समेत फरीदाबाद के लोगों को मोहन कोऑपरेटिव, सरिता विहार, ओखला, आश्रम, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन आदि क्षेत्रों में पहुंचना आसान हो जाएगा. इन्हें मथुरा रोड पर लग रहे जाम से निजात मिल जाएगी.