दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बदरपुर: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

देश में जारी लॉकडाउन के कारण पहले ही लोग परेशान हो गए थे. ऐसे में अब पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें लोगों के लिए और दिक्कते बढ़ा रही है. आज इसी के खिलाफ दिल्ली के बदरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

congress workers protested against petrol rate hike at badarpur
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jun 30, 2020, 4:21 PM IST

नई दिल्ली:देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अब जनता और राजनीतिक पार्टियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मंगलवार को बदरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल की बढ़ते दर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने दाम कम करने की मांग रखी है. प्रदर्शन में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन

गरीब लोगों की बढ़ी परेशानी

केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ा कर महंगाई और बढ़ा दी है. इससे कोरोना काल में गरीब लोगों की परेशान और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस महंगाई में उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पर रहा है.

महंगाई के खिलाफ जारी रहेगा प्रदर्शन

प्रमोद यादव के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को वापस ले. पेट्रोल-डीजल की दर पर कंट्रोल करें. महंगाई के खिलाफ उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहेगा. यह प्रदर्शन पार्टी के आलाकमान के निर्देश पर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details