दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मीठापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक, किसान आंदोलन पर हुई चर्चा - दिल्ली मीठापुर कांग्रेस की बैठक किसानों का समर्थन करती है

बदरपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित मीठापुर में किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज बैठक आयोजित की. इस दौरान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को समर्थन देने पर चर्चा की गई. बैठक में बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Congress workers meeting in Mithapur in Delhi
कांग्रेस की बैठक

By

Published : Feb 8, 2021, 1:09 PM IST

नई दिल्ली:बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव ने बताया कि रविवार को पूरे बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकाली जाएगी. यह पदयात्रा किसानों के समर्थन में निकाली जाएगी. इसमें क्षेत्र के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे. इसको लेकर के आज मीठापुर में बैठक आयोजित की गई थी.

किसानों के समर्थन पर हुई चर्चा

प्रमोद यादव ने बताया कि बैठक में बदरपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विष्णु अग्रवाल, आफताब आलम, अफरोज खान, अनिरुद्ध सिंह, स्वामीनाथ रॉय, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित हुए.

ये भी पढ़ें:-टिकरी बॉर्डर पर एक किसान ने लगाया फंदा, दूसरे की हार्ट अटैक से मौत

इस दौरान कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में रविवार को निकाले जाने वाली पदयात्रा पर चर्चा हुई. बैठक में सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी से अपील की गई कि वह निर्धारित पदयात्रा में जरूर शामिल हो.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details