नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मीठापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल कर चीनी सैनिकों के साथ हुए मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही चीन के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीनी सामानों को बहिष्कार करने की अपील की. साथ ही कहा की सभी देश में निर्मित सामानों को ही ख़रीदे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था और मजबूत हो सके. कैंडल मार्च बदरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद यादव के नेतृत्व में निकली गई. इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन को करारा जवाब देने की मांग की. साथ ही चीन से बदला लेने की अपील की.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि चीनी सामानों का करें बहिष्कार
कांग्रेस नेता प्रमोद यादव ने बताया की चीन ने एक बार फिर धोखा दिया है. धोखा देना चीन की फ़ितरत है. जिस तरह से चीनी सैनिकों ने कायराना हरकत करते हुए भारतीय सैनिको पर घात लगाकर हमला किया, इसकी जितनी भी निंदा की जाय, वह भी कम है. हमें अब एकजुट होकर देश में चीनी सामानों का बहिष्कार करनी चाहिए. हमें चीन उत्पादित कोई भी सामान नही खरीदनी चाहिए. इससे चीन की अर्थ व्यवस्था कमजोर होगा. और वह दोबारा किसी भी प्रकार की हरकत से बचेगा.
लोगों को किया जागरूक
प्रमोद यादव ने बताया की कैंडल मार्च के दौरान लोगों को स्वदेशी अपनाने के प्रति जागरूक किया गया. कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस के बदरपुर छेत्र के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.