नई दिल्ली:दिल्ली में चुनाव प्रचार जोरों पर है. विधानसभा चुनाव का मतदान 8 फरवरी को होगा. लेकिन इससे पहले राजनीतिक दलों से असंतोष कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के दल-बदल का सिलसिला जारी है. गुरुवार को ओखला विधानसभा क्षेत्र के 2 कांग्रेसी नेता नीतू चौधरी और मनीष सिंह ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है.
कांग्रेस नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और सांसद विजय गोयल की उपस्थिति में दोनों कांग्रेस नेता पार्टी में शामिल हुए. शामिल होने वाली नीतू चौधरी और मनीष सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लिए गए फैसले से वे काफी प्रभावित हुए हैं और कांग्रेस में रहते हुए जिस तरह में घुटन हो रही थी. वे उपेक्षा के शिकार थे. इससे उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया.
श्याम जाजू ने शाहीन बाग का किया जिक्र
कांग्रेसी नेताओं को पार्टी में शामिल कराने के बाद श्याम जाजू ने कहा कि ये सब उस विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. जहां पर इन दिनों ऐसे हालात बने हुए हैं कि दिल्ली ही नहीं पूरे देश भर में चर्चा हो रही है. शाहीन बाग इलाके के लोग बीजेपी में अपना भविष्य देखते हैं. विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के मकसद से ये जुड़े हैं और उम्मीद करता हूं कि इनके जुड़ने से पार्टी मजबूत होगी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन होगा.
केजरीवाल के बयान पर एतराज
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी हमला बोला कहा कि दिल्ली के सीएम होने के नाते हालात सामान्य रखने की जिम्मेदारी उनकी है. लेकिन वे शाहीन बाग वालों के साथ खड़े होने की बात करते हैं. विरोध करने वालों को समझाने की जगह बीजेपी में चुनाव प्रचार करने आए नेताओं को बाहरी बोलते हैं. केजरीवाल कहते हैं कि वे दिल्ली घूमे चुनाव प्रचार ना करें. केजरीवाल कौन होते हैं बीजेपी नेताओं को कहने वाले.
बता दें कि बीजेपी के बड़े नेता इन दिनों जहां चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं. तो वहीं पार्टी कार्यालय में एक तरफ दूसरी पंक्ति के नेता अन्य राजनीतिक दलों से आए कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को शामिल करवाने व्यस्त हैं.