दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Remark on Agniveer: अग्निवीर योजना पर टिप्पणी किए जाने पर भड़के कर्नल टीपी त्यागी, मंत्री को बताया देशद्रोही - गाजियाबाद की ताजा खबरें

रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी ने मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा अग्निवीर योजना पर टिप्पणी किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर सुरेंद्र यादव पाकिस्तान या चीन में होते तो उनकी जबान काट दी गई होती.

Minister Surendra Yadav
Minister Surendra Yadav

By

Published : Feb 24, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 1:32 PM IST

रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी

नई दिल्ली/गाजियाबाद:बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा 'अग्निवीर योजना' पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि, अपनी फौज के खिलाफ टिप्पणी करने वाले सुरेंद्र यादव अगर चीन या पाकिस्तान में होते तो, अब तक उनकी जबान काट दी गई होती. इससे पहले मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा था कि अगले साढ़े आठ साल में भारत की सेना '$%#' की फौज हो जाएगी. साथ ही अग्निवीर योजना, जिस किसी के दिमाग की उपज है उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए.

रिटायर्ड कर्नल टीपी त्यागी ने आगे कहा कि, अभिव्यक्ति की आजादी के नशे में डूबे यह लोग देशद्रोही हैं. फौज पर टिप्पणी करने का इनको क्या अधिकार है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, क्या सुरेंद्र यादव ने एक रात भी ऑपरेशनल एरिया के बंकर में गुजारी है. क्या इनको फौज की बहादुरी दिखाई नहीं देती है और क्या ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट स्ट्राइक के बारे में नहीं जानते हैं.

यह भी पढ़ें-Minister Surendra Yadav: नीतीश के मंत्री ने सेना पर दिया विवादित बयान- अग्निवीरों को '@#%$' कह डाला!

कर्नल त्यागी ने कहा कि, सुरेंद्र यादव को अग्निवीर योजना के बारे में कुछ भी पता नहीं है और ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाने की जरूरत है. बता दें कि विहार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने यह भी कहा था कि, अग्निवीर एक ऐसी योजना है, जिससे भारतीय सेना कमजोर होगी और आने वाले सालों में जब सेना के जवान रिटायर हो जाएंगे तो सिर्फ अग्निवीर बनेंगे. इसके बाद वो भी 4 साल में रिटायर हो जाएंगे, जिसके चलते वह एक तरह से ट्रेनिंग के पहले ही रिटायर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें-LNJP अस्पताल में हुई घटना पर BJP की महिला विंग भड़की, कहा- अभी तक दिल्ली महिला आयोग चुप क्यों?

Last Updated : Feb 24, 2023, 1:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details