दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड, घर से निकलना मुश्किल - दिल्ली में बढ़ी ठंड

दिल्ली एनसीआर में साल की शुरुआती महीने में ठंड के बाद जोरदार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. देर रात शुरु हुई बारिश ने इलाके में ठंड बढ़ा दी है. सुबह से ही ठंड में तेज हवा चलने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

cold increased due to rain in Delhi
दिल्ली में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड

By

Published : Jan 3, 2021, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: एनसीआर में साल की शुरुआती महीने में ठंड के बाद जोरदार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है. देश की राजधानी दिल्ली में सुबह से ही अधिकतर इलाकों के साथ ही आज सुबह देवली में भी जोरदार बारिश हो रही है. देर रात शुरु हुई बारिश ने इलाके में ठंड बढ़ा दी है. देश की राजधानी दिल्ली में देर रात से ही बारिश शुरु हो गई थी, अभी भी बादल गरज रहे हैं. सुबह से ही ठंड में तेज हवा चलने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

दिल्ली में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड



मौसम विभाग का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के बीच शनिवार को अधिकतकर इलाकों में हल्की बूंदा बांदी शुरु हुई थी, जबकि पहाड़ी वाले राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को सुबह हल्की बारिश हुई जबकि पूरे दिन बादल छाए रहने के बाद भी तापमान न्यूनतम से बढ़कर सात डीग्री सेल्सियस रहा.



आज पड़ सकती है गलन

नए साल के जनवरी के शुरुआती महीने में बारिश ने लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर कर दिया है. दिल्ली के कई इलाके में देर रात से ही बारिश शुरु हो गई थी, लेकिन अगर मौसम की बात करे तो आज का दिन दिल्ली के लिए काफी ठंडा हो सकता है क्योंकि तेज हवाओं के बीच बारिश ने गलन पैदा कर दी है , ये ठंड बच्चों और बुजुर्गों पर खासा असर कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details