नई दिल्ली/नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सोमवार को दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर ग्रेटर नोएडा पहुंच गए. यहां उन्होंने प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों और योट्टा के बीच 39 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू हुआ. ये राशि डेटा सेंटर के कैंपस के निर्माण योट्टा और उसके उपभोक्ता की ओर से आईटी उपकरणों और दूसरी हार्डवेयर की खरीद में खर्च की जाएगी.
इस समझौते पर उप्र सरकार के आईएसएस आईआईडीसी और एसीएस अरविंद कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण विकास प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) के एमडी और आईएएस अक्षय त्रिपाठी ने हस्ताक्षर किए.
इस मौके पर योट्टा इन्फ्रास्ट्रक्चर के को फाउंडर और चेयरमैन दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि भारत 2025 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था में एक ट्रिलियन डॉलर तक के आर्थिक मूल्य का सृजन करने के लिए तैयार है. प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई प्रगतिशील पहल की है. जिसमें उत्तर प्रदेश की डेडीकेटेड डेटा पॉलिसी भी शामिल है. जो राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी. यह योट्टा डी-1 डिजिटाइजेशन के रोडमैप को और मजबूत करेगा. डाटा सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय में पहुंचे. वहां पर योगी आदित्यनाथ अगले 24 घंटे में होने वाले शिलान्यास को लेकर चर्चा की.
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में रात्रि विश्राम करने चले गए. बता दें, योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जनसभा और नोएडा ग्रेटर नोएडा की 5000 करोड़ रुपए की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
ग्रेनो में सीएम योगी ने योट्टा डेटा सेंटर का किया उद्घाटन डेटा सेंटर (योटा डी-1) में क्या है खासडेटा सेंटर के योटा डी-1 ब्लाक जुलाई 2022 में शुरू होना था. ग्राउंड के साथ सात फ्लोर का बनाया गया है. 3 लाख स्क्यावर फिट में बिल्डअप एरिया है. इसकी क्षमता 5000 सर्वर रैक की है. कुल पावर 42 मेगावाट है, जिसमें आईटीलोड 29 मेगावाट का है. अपटाइम इंस्टीट्यूट (यूएसए) से टियर थर्ड और फोर्थ डिजाइन सर्टिफिकेशन पावर यूज इफिसेंएसी (पीयूई) 1.4 का है.
मंगलवार को इंडिया वाटर वीक में लेंगे हिस्सा मुख्यमंत्री एक नवंबर को सुबह करीब 10 बजे इंडिया एक्सपो मार्ट जाएंगे. यहां वो इंडिया वाटर वीक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नॉलेज पार्क-4 में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यूपी सीडा की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. यहां पर जनसभा भी होगी. इसकी तैयारी पूर हो गई है.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री के आगमन पर नोएडा ट्रैफिक का होगा डायवर्जन
सीएम इन परियोजनओं का करेंगे लोकार्पण
सेक्टर-82 बस टर्मिनल, सेक्टर-82 बस टर्मिनल 31000 वर्ग मीटर में बना हुआ है. 40 बस और 622 कार की पार्किंग की व्यवस्था है.
सेक्टर-94 इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर, सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. 76 स्थानों पर इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
कोंडली अंडरपास नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-152 कोंडली-सफीपुर अंडरपास का निर्माण पूरा हो चुका है. इससे कई सेक्टर को फायदा मिलेगा.
बहलोलपुर अंडरपास सेक्टर-69 बहलोलपुर गांव के पास अंडरपास का लोकार्पण किया जाएगा. यहां से आवागमन करने में लोगों को आसानी होगी.
सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एसबीआर तकनीक पर 162 करोड़ रुपए की लागत से सेक्टर-168 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार है. इसकी क्षमता 100 एमएलडी है.
बिसरख लिंक मार्ग लगभग 32 करोड़ की लागत से 900 मीटर लंबा बिसरख रोड का निर्माण कार्य पूर्ण होगा. यह सड़क एफएनजी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ती है. यहां दो अंडरपास बने हैं.
चिल्ड्रन पार्क सेक्टर-33ए में चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा हो चुका है. यहां दिल्ली से बच्चे आते हैं. पार्क 14 साल के बच्चों के लिए लिहाज से बनाया गया है.
डाटा सेंटर ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में डाटा सेंटर बना है. इसमें 5000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. इसकी क्षमता 30 मेगावाट आईटी लोड की है.
ग्रेटर नोएडा के लिए 85 क्यूसेक गंगाजल की परियोजना बनाई गई है. इससे गंगाजल की आपूर्ति शुरू होगी.
फ्लैटेड फैक्टरी यूपीसीडा ने कासना साइट-5 में फ्लैटेड फैक्टरी का उच्चीकरण किया है. इनको किराये पर दिया जाएगा.
यीडा में एसटीपी सेक्टर-29 में 60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का निर्माण कराया जाएगा. इस पर 67 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
बिजलीघर नोएडा सेक्टर-67 में 132/33 केवी बिजलीघर का निर्माण होगा. इस पर 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी.
एसटीपी नोएडा सेक्टर-123 में 80 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा. इस पर करीब 131 करोड़ खर्च होंगे.
राष्ट्रपति कल इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन करेंगी
शहर के इंडिया एक्सपो मार्ट में एक नवंबर को इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी. इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में दुनियाभर के 2000 से अधिक प्रतिनिधि जल संरक्षण, नदियों में कम होता पानी पर अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे. इसमें चार देशों के कृषिमंत्री के आने की उम्मीद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप