नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तकरीबन 15 दिन पहले केजरीवाल सरकार ने 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' मुहिम को लॉन्च किया. लेकिन इस मुहिम को लेकर कांग्रेस पार्टी दिल्ली सरकार पर लगातार हमलावर है. कांग्रेस पार्टी इस मुहिम को लगातार नाकाम बता रही है और दिल्ली सरकार को विफल करार दे रही है.
सीएम केजरीवाल सीख गए हैं कि कैसे दिल्ली के लोगों का ब्रेनवाश करना है- सतीश गुप्ता - CM Kejriwal of Delhi
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर कांग्रेस लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और पूर्व निगम पार्षद सतीश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता का ब्रेनवाश करना सीथ गए हैं सीएम केजरीवाल, अन्यथा दिल्ली सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
CM केजरीवाल पर कांग्रेस का निशाना, बताया हर मोर्चे पर फेल
केजरीवाल सीख गए ब्रेनवाश करना
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल सीख गए हैं कि कैसे लोगों का ब्रेनवाश करना है और चुनाव आने पर उनसे वोट किस तरीके से लिया जाए. केजरीवाल सरकार दिल्ली के हित में कोई भी काम नहीं कर रही है.