दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालकाजी विधानसभा: CM केजरीवाल ने रोड शो कर मांगे आतिशी के लिए वोट - कालकाजी विधानसभा

सीएम जनसभा और रोड शो के जरिए लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. इस कड़ी में वो आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था.

CM Kejriwal road show
केजरीवाल रोड शो

By

Published : Jan 23, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:52 PM IST

नई दिल्ली: कालकाजी विधानसभा में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से रोड शो किया गया. इस दौरान उनके साथ कालकाजी से आप प्रत्याशी आतिशी मौजूद रही. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और AAP कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. दिल्ली पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया था.

कालकाजी विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल का रोड शो

रोड शो के दौरान मांगा AAP के लिए वोट
सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव से पहले लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जा रहे हैं. सीएम जनसभा और रोड शो के जरिए लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. इस कड़ी में वो आज कालकाजी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और यहां लगभग 4 किलोमीटर तक रोड शो कर लोगों से वोट मांगे.

मौजूदा विधायक का काटा टिकट

आपको बता दें कालकाजी से मौजूदा विधायक अवतार सिंह कालका का टिकट काटकर आम आदमी पार्टी ने आतिशी को अपना उम्मीदवार बनाया है. आतिशी को समर्थन देने के लिए सीएम केजरीवाल आज कालकाजी पहुंचे. उन्होंने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. बहरहाल अब देखना होगा कि अरविंद केजरीवाल का रोड शो आतिशी को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से जीत दिला पाता है या नहीं.

Last Updated : Jan 23, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details