नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मानसून के बरसात के दौरान हर वर्ष जलभराव की समस्या दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर देखी जाती है. जिस वजह से दिल्ली की जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं यह समस्या आगामी सीजन में न हो. इसके लिए दक्षिण पूर्वी जिले के अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर नालों की सफाई की जा रही है.
मानसून बारिश के पहले सिविक एजेंसियां नालों की सफाई करती हैं. इस वर्ष भी मानसून के बारिश के पहले दक्षिण-पूर्वी जिले में अलग-अलग इलाकों में नालों की सफाई की जा रही है. दरअसल, यह कदम बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से बचने के लिए उठाया गया है. इसके बावजूद अक्सर बारिश के बाद दिल्ली में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और इस समस्या से जनता को दो-चार होना पड़ता है.